State Vice President (Cabinet Minister level) State level Twenty Point Program Implementation Committee Naresh Bansal inspected the development block office Sitarganj today

सितारगंज 08 अगस्त,2019- मा0 उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति नरेश बंसल द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में आज विकास खण्ड कार्यालय सितारगंज का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यालय में किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेने के लिये सभी पटलों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा विकास खण्ड में आने वाले सभी लागों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जाय ताकि विकास खण्ड स्तर के सभी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होने कहा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाआंे का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि क्षेत्र के युवा रोजगारपरक योजनाओं से जुडकर स्वालम्बि बन सकें। उन्होने कहा कृृषकों की आय दुगनी करने हेतु कृृषको को नई तकनिक के साथ-साथ इन्टिग्रेटेट फार्मिगं की ओर आकर्षित किया जाय। विकास खण्ड के पटलो के निरीक्षण के समय श्री बंसल द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहंे कार्यो की जानकारी हासिल की व आवश्यक दस्तावेज देखे। दस्तावेजो में गडबडी पाई जाने पर उनके द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया। उन्होने कहा मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की जांच कराई जायेगी। श्री बंसल द्वारा विकास खण्ड परिसर मंे वृृक्षा रोपण भी किया गया। उन्होने कहा वृृक्ष पर्यावरण के संतुलन में अपना अलग स्थान रखते है। सभी लोगों को अपने घर के आस-पास अवश्य रूप से वृृक्षा रोपण करना चाहिये।
श्री बंसल द्वारा प्राथमिक विद्यालय सितारगंज द्वितीय में जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्थान पंतनगर के सौजन्य से सीएसआर मद द्वारा जो सौन्दर्यकरण का कार्य किया जा रहा है उसे भी देखा। उन्होने सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निर्मित रिड टू रूम का लोकार्पण भी किया। साथ ही विद्यालय में बच्चों को कृृमि से मुक्ति हेतु दवा भी पिलाई। उन्होने कहा विद्यालयो को अन्य औद्योगिक संस्थान भी सुदृृण करने हेतु गोद ले ताकि विद्यालयो का सौन्दर्यकरण के साथ साथ बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा सकें।
श्री बंसल द्वारा राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बिथा अकबर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षा का स्तर निम्न पाये जाने पर उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होने विद्यालय में शिक्षा के स्तर को ठीक करने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा वे इस विद्यालय की लगातार मानिट्रीगं करें। श्री बंसल द्वारा विद्यालय परिसर में वृृक्षा रोपण भी किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा,डाल चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत चैहान, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव,बिपुल कुमार,कमल जिंदल,सौरभ मित्तल, चिकित्सा अधिकारी डा0 इरफान व चित्रा पाण्डे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – –