State Transport, Social Welfare and Minority Welfare Minister Yashpal Arya will hold public relations on tomorrow, January 28, 2020.
Publish Date : 27/01/2020
रूद्रपुर 27 जनवरी- प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य कल दिनांक-28 जनवरी, 2020 को 09.30 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 11.30 बजे ग्राम प्रतापपुर, 12.30 बजे ग्राम भीमनगर, 02.00 बजे ग्राम जुडका तथा 04.00 बजे ग्राम गोविन्दनगर विकास खण्ड काशीपुर मे जनसम्पर्क कर 05.30 बजे काशीपुर से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।
– – – –