Close

Second training was given to polling personnel to complete the polling process of Panchayat General Election-2019

Publish Date : 07/10/2019
12fc4874-c356-41fd-859f-9cfbee949eb1v

बाजपुर 07 अक्टूबर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर मे बाजपुर ब्लाक के 957, जसपुर ब्लाक के 863 व काशीपुर ब्लाक के 704 मतदान कार्मिको को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराना सभी कार्मिको का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। उन्होने कहा पंचायत चुनाव संवदेनशील है इसलिए सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी कार्मिकों को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता से आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने एवं नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने पीठासीन अधिकारियो से कहा पीठासीन डायरी का भली-भाॅति अध्ययन कर लें। उन्होने कहा पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की डायरी को अवश्य भरे। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया हेतु प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केन्द्र में धूम्रपान, मोबाईल फोन तथा कैमरों का उपयोग वर्जित रहेगा। मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगी तथा मतदान स्थल के आस-पास मैगा फोन एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग भी वर्जित रहेगा।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण हिमांशु जोशी, मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल व मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु सफेद, ग्राम प्रधान पद हेतु हरा, सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु नीला व सदस्य जिला पंचायत पद के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र का प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि अमिट स्याही बाये हाथ की तर्जनी पर लगाई जायेगी तथा मतपत्र खड़े में मोड़ा जायेगा जिसका दायित्व मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय का होगा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों के कार्य एवं दायित्वों, मतपत्रों को जारी करने की तैयारियों एवं सावधानियों, मतदान की गोपनीयता, सुभेदक सील, अमिट स्याही, पेपरसील, मतपेटी को खोलना एवं सीलबन्द करना, रबर सील, मतदान अभिकर्ता के कार्य एवं दायित्व, टेण्डर वोट, चैलेंजिंग वोट, मतदान शुरू करने व समाप्ति की घोषणा, मतपत्र लेखा तैयार करने के बारे मे विस्तार से सैद्वान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर आरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890