Sajjan Singh Yadav, Joint Secretary, Department of Women and Child Development, along with Chief Development Officer Mayur Dixit, conducted an inspection of the district today

रूद्रपुर 06 फरवरी- महिला एंव बाल विकास विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव सज्जन सिंह यादव ने मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित के साथ आज जनपद मे संचालित आंगनबाडी, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत हेल्थ संेटर, आंगनबाडी शिमला पिस्तौर, हेल्थ संेटर उपकेन्द्र छिनकी, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला का औचर निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने आंगनबाडी शिमला पिस्तौर मे कक्षो का निरीक्षण किया साथ ही वहां पर पढ रहे बच्चो को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली। उन्होने अधिकारियो को भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होने गर्भवती महिलाओ को दिये जाने वाला पोषण आहार व उनके स्वास्थ परीक्षण, बच्चो का टीकाकरण की जानकारी भी ली। उन्होने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र मे कैम्प लगाकर गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो का स्वास्थ परीक्षण भी करे। उन्हांेने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत उप केन्द्र छिनकी के निरीक्षण के दौरान एएनएम शांति नयाल ने संेटर की जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर मे विद्युत व्यवस्था न होने, फर्नीचर की व्यवस्था पूर्ण न होने तथा सेंटर के भवन मे बरसात के समय पानी भराव से कार्यो मे परेशानी होती है जिसके लिए उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट को शीघ्र विद्युत, फर्नीचर व्यवस्था एवं भवन की पानी निकासी को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर छिनकी का भी निरीक्षण करते हुए गर्भवती महिलाओ को हैल्थ द्वारा दी जाने सुविधा की भी जानकारी ली। उन्होने महिलाओ से प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली धनराशि का संज्ञान लेते हुए महिलाओ से प्रधानमंत्री माृत वंदना योजना के बारे मे पूछा। इसके अलावा संयुक्त सचिव राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला मे एचपी, एसआरएफ कंपनी के तहत सीएसआर के तहत संचालित स्कूल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन मे रंगरोगन ठीक न होने पर उन्होने सम्बन्धित कम्पनी के प्रोग्राम अधिकारी हिमांशु आर्य को इसे ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने छात्राओ से स्कूल मे हो रही पढाई की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एसडीएम मुक्ता मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, रवि मेहता, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, रा0बा0उ0मा0वि0 की प्रधानाचार्य डा0 सुनिता यादव, सुपरवाईजर नीलम नाथ, आंगनबाडी कार्यकत्री शिमला पिस्तौर अनिता एवं रचना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –