Close

Sacrifice day of revolutionary martyr Udham Singh, eyewitness of Jaliyawala Bagh (Amritsar), was celebrated devoutly throughout the district on 31 July

Publish Date : 31/07/2020

रूद्रपुर 31 जुलाई- जलियावाला बागकाण्ड (अमृृतसर) के प्रत्यक्षदर्शी क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस 31 जुलाई जनपदभर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया तथा उनके देशप्रेम के जज्बे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
इस अवसर पर आज कलक्टेªट में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, दर्जा मंत्री सुरेश परिहार समेत अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल, एमएनए जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उधर स्पोर्ट््स स्टेडियम, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं बाजपुर दोराहा पर स्थापित शहीद उधम सिंह की प्रतिमाओं पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा कि शहीद उधम सिंह की देशभक्ति प्रेरणादायक है, जिन्होंने जलियावाला बागकाण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को इग्लैण्ड जाकर भरी सभा में अंधाधुन्ध गोलिया बरसाकर मौत के घाट उतार कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने अथाह देशभक्ति भाव से देश के खातिर अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। देश के प्रति उनके बलिदान से हम सबकों सीख लेकर आजादी के महत्व को समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे सैकडों अमर शहीदों के जीवन गाथाओं व कुर्वानियों को आत्मसात करना चाहिये जिनके कठोर संघर्ष एवं बलिदान से आज हमको स्वतंत्र भारत के नागरिक होने का गौरव प्राप्त हुआ हैै।
उधर विकास भवन में सीडीओ मयूर दीक्षित, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी,  डीडीओ अजय सिंह, मुख्य कृृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना व अन्य अधिकारी/कर्मचारी द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar