S.D Arya, Chief Branch Manager of Punjab National Bank Udhamsingh Nagar, distributed free mask and sanitizer to the needy people after reaching CMO office today

रूद्रपुर 20 जुलाई,2020- पंजाब नेशनल बैंक उधमसिंह नगर के मुख्य शाखा प्रबन्धक एसडी आर्य द्वारा आज सीएमओ कार्यालय पहंुचकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 देवेन्द्र पंचपाल को कोरोना महामारी से बचाव के लिये कारपोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी (सीएसआर) के अन्तर्गत जरूरत मंद लोगो को निःशुल्क वितरण हेतु मास्क व सैनिटाइजर मामग्री सौपी। श्री आर्य ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बडा बैंक है। उन्होने कहा कि उधमसिंह नगर में स्थापित सभी 36 शाखायें इस महामारी से निपटने के लिये भारत सरकार के निर्देशानुसार कृषि व मुद्रा ऋण सहित विभिन्न उद्योग धंधो को चालू रखने के लिये अतिरिक्त ऋण प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि कोरोना संकट की इस घडी में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात ड्यूटी कर रहे सभी डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र है।
सीएमओ ने कहा कि हम सबकी सच्ची देश भक्ति यही है कि महामारी की जंग के सभी नियमो का पालन करते हुये सरकार की मुहिम का सहयोग करें। उन्होने सहयोग के लिये बैंक कर्मियो का अभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसीएमओ अविनाश खन्ना, बैंक के अधिकारी समीर कुमार राय, हेमन्त आदि उपस्थित थे।
– – –