Close

Review meeting of work done so far with Education Department and industry Department

Publish Date : 21/12/2020
IMG_9489IMG_9489

रूद्रपुर 17 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद में शिक्षा के गुवत्ता में सुधार एवं विद्यालयों को माॅडल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से उद्योग बन्धुओं द्वारा गोद लिये गये विद्यालयों को सीएसआर के तहत सुदृणीकरण के सम्बन्ध में कलक्टेªट सभागार में शिक्षा विभाग एवं उद्योग मित्रो के साथ अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होने उद्योग बन्धुओं से कहा कि जिनके द्वारा विद्यालयों का सुदृणीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है वे बधाई के पात्र है व जिन्होने अभी तक विद्यालय के कार्य पूर्ण नही किये है वे शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उचित सुविधा मिल सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र, अध्यक्ष केजीसीसीआई अशोक बंसल, काण्डपाल, आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा,जीएम डीआईसी चंचल बोहरा, मुख्य शिक्षा अधिकरी आरसी आर्या सहित उद्यमी व खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com