Review meeting of Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme

रूद्रपुर 08 नवम्बर- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में भौतिक प्रगति,वित्तीय प्रगति,रिजेक्टेड ट्रांजक्शन,लम्बित भुगतान,आधार फीडिंग,कार्य आपूर्ति प्रतिशत,एनआरएम की भौतिक प्रगति,कृृषि से सम्बन्धित कार्यो,जीइओ मनरेगा प्रगति,एसईसीसी डाटा फिडिंग,विभागवार कन्वर्जेन्स प्रगिति,लेबर बजट 2020-21 पर चर्चा करते हुये बीडीओ,आरपीसी,डीपीओ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख,बीडीसी व ग्राम प्रधानो के साथ समन्वय स्थापित करते हुये गांव के विकास कार्य में प्रगति लाये। उन्होने सम्बन्धित बीडीओ को निर्देश दिये है कि विकास खण्ड स्तर पर अपने अधिनस्थो के साथ बैठक कर विकास कार्यो की कार्यो योजना तैयार करें। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कैम्प लगाने व लोगो को जागरूक करने एवं कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतो में कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन निर्धारित बेवसाईड पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाय। किसी भी गलत कार्यो की जानकारी मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि जिन कार्यो की एमबी तैयार नही है वे शीघ्र उपलब्ध कराये। उन्होने तालाब निर्माण समीक्षा के दौरान कहा कि जहा कार्य पूर्ण नही हुआ है वहा शीघ्र कार्य पूर्ण करें। मिशन अन्त्योदय के कार्यो की समीक्षा के दौरान बीडीओ,बीएमओ,पीआरपी को कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने विकास खण्ड अधिकारी जसपुर को डेरी विकास योजना में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये दस दिन के अन्दर कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश। उन्होने कहा कि गांव के विकास कार्यो को धरातल पर दिखना चाहिये न की फाईलो में।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी,जिला विकास अधिकारी अजय सिंह सहित सम्बन्धित विकास खण्ड के बीडीओ, बीएमओ,पीआरपी आदि उपस्थित थे।
– -’-