Review meeting of District Disaster Management Authority was held in Collectorate Room under the chairmanship of District Collector / Chairman, Disaster Management Authority Dr. Neeraj Khairwal
रूद्रपुर-06 जुलाई- जिलाधिकारी/अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष मे आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आपदा से जुडे विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने पुलिस चैकियो का अस्थाई निर्माण व पुलिस विभाग हेतु वाहनो की व्यवस्था व स्थिति की जानकारी ली। कोविड-19 व आपदा के दौरान यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित/चोटिल होता है तो उनका ईलाज शासन के निर्देशो के तहत किया जाए। उन्होने मानसून सत्र के दृष्टिगत बाढ चैकियो एवं नियंत्रण कक्ष के संचालन की स्थिति व तैयारियो की भी जानकारी ली। उन्होने समीक्षा के दौरान एसडीआरएफ मद के अन्तर्गत बजट की उपलब्धता एंव व्यय का विवरण तथा उपकरणो/प्रशिक्षण आदि की जानकारी ली। उन्होने सम्बन्धित विभागो को निर्देश दिये है कि जिसे जो कार्य दिया गया है, वे उस कार्य को समय पर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, एमएनए जयभारत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, एआरटीओ संदीप सैनी, कलेक्ट्रेट प्रभारी एनएस नबियाल, एसीएमओ अविनाश खन्ना के साथ ही फायर सर्विस, लोनिवि, रेडक्रास के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –