Review meeting of development works with officials of Blocks

रूद्रपुर 07 जनवरी- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास खण्ड के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को मनरेगा के तहत किए गए कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यो में तेजी लायें। उन्होने 2020-21 मनरेगा के कार्यो का प्लान तैयार कर संबन्धित अधिकारियों को 10 फरवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होने कहा कि जल संरक्षण ग्रामीण हाट, रोजगार, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, शौचालय निर्माण, आवास निर्माण आदि कार्यो में प्रगति लायें। उन्होने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार का साईन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक गांव में बनाये गये शौचालयों व छूट गये लाभार्थियों की सूची बनाकर तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि सी0एम0 हैल्प लाईन पर जो शिकायतें प्राप्त होती है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में ग्राम सभाओं की खुली बैठक में समस्याओं का निस्तारण करें व केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की भी आमजन को जानकारी दें। उन्होने एन.आर.एल.एम., सी.सी.एल. एम.ए.एन.डी.ए.वाई.एस. आदि विकास कार्यों की समीक्षा व सी.सी.ए. योजना के तहत स्वंय सहायता समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रगति रिर्पोट व समूह द्वारा किए गए कार्यो की भी जानकारी ली।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, पी0डी0 हिमांशु जोशी के साथ ही संबन्धित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –