Close

Review meeting of 20 point program will be held on 13 September 2019 at 2:00 pm in Vikas Bhawan Auditorium under the chairmanship of Chief Development Officer Mayur Dixit

Publish Date : 12/09/2019

रूद्रपुर 12 सितम्बर- जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य ने बताया जिला/राज्य/केन्द्र/वाह्य सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक दिनांक-13 सितम्बर 2019 अपराहन् 2ः00 बजे विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890