Close

Required meeting of Sector Magistrates and Police Sector Magistrates

Publish Date : 17/03/2019
meeting of Sector Magistrates and Police Sector Magistrates

रूद्रपुर 17 मार्च- लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण सम्पादन के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलक्टेªट सभागार में सेक्टर मजिस्टेªट व पुलिस सेक्टर मजिस्टेªटों की आवश्यक बैठक ली। उन्होने निर्देश देते हुये कहा सभी मजिस्टेªट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य करें। उन्होने कहा सेक्टर मजिस्टेªट मतदान तक बार-बार अपने सेक्टरों का निरीक्षण करें। उन्होने कहा मतदान केन्द्रों में अभी भी कोई कमी है तो उसे पूरा करें। उन्होने कहा प्रत्येक बूथ में पानी,बिजली व रैम्प की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा सेक्टर मजिस्टेªट व पुलिस सेक्टर मजिस्टेªट संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें, बार-बार अपने सेक्टर में जाने से वहा का अच्छा अनुभव होगा। उन्होने कहा सभी अधिकारी आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान शीघ्र करें। जिलाधिकारी ने कहा सेक्टर मजिस्टेªटों को भी मास्टर टेªनरों द्वारा ईवीएम व वीवी पैड की टेªनिंग दी जायेगी ताकि क्षेत्र में मतदान के दौरान कही पर ईवीएम व वीवी पैड में कोई परेशानी आती है उसे शीघ्र ठीक किया जा सकंे। उन्होने मजिस्टेªटों को निर्देश देते हुये कहा निर्वाचन से सम्बन्धित रोज किये जाने वाले कार्यो की सूची रखे। बैठक में अधिकारियों को सी विजिल की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उलंघन की शिकायत करने के लिये जनता की भागीदारी हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजिल (एप) की स्थापना भी की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह ने कहा सभी सेक्टर मजिस्टेªट मतदान के दिन अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का बार-बार निरीक्षण करें व टीम भावना से कार्य करें ताकि सभी का विश्वास बना रहें। उन्होने कहा उन्हे जो दायित्व दिये गये है उनका निर्वहन संवेदनशील होकर करें। उन्होने कहा सभी सेक्टर मजिस्टेªटो की वाहन में सूचना के आदान- प्रदान हेतु वायरलैस सैट भी लगाये जायेगें।
इस अवसर पर आरओ हिमांशु खुराना,मुक्ता मिश्र,एपी बाजपेयी,मनीष बिष्ट,निर्मला बिष्ट,विवेक प्रकाश सहित सभी सेक्टर मजिस्टेªट व पुलिस सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित थे।
– – –


Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890