Republic Day celebrations (January 26) will be celebrated enthusiastically across the district

रुद्रपुर 17 जनवरी- गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) जनपदभर में धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा। 26 जनवरी को मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के बावत आज कलक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में कार्यक्रमों को अतिंम रूप दिया गया। बैठक में तय किया गया कि 25 एवं 26 जनवरी की सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक षासकीय भवनों को दुधिया बल्बों से प्रकाषमान किया जायेगा। प्रातः 08 बजे से जिला मुख्यालय सहित तहसील व ब्लाक स्तर पर स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। उन्होने कहा प्रभात फेरी मे कक्षा 8 से उपर के बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। क्रीडा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताए आयोजित की जायेगी साथ ही 25 जनवरी को क्रास कंट्री रेस का भी आयोजन किया जायेगा। स्कूली छात्राओं द्वारा देष भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। अस्पताल एवं कुश्ठ आश्रमों में मिश्ठान/फल वितरण किये जायेगे। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा 25 जनवरी को देष भक्ति पर आधारित गीतो का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को इस पर्व मे अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देष दिये।
जिला मुख्यालय पर प्रातः 09.30 बजे जिलाधिकारी द्वारा राश्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसी प्रकार सभी षासकीय/अषासकीय कार्यालयों एवं स्कूलों में भी प्रातः 09.30 बजे तिरंगा फहराया जायेगा। तदुपरान्त राश्ट्रगान के पष्चात्् भारतीय संबिधान में उल्लिखित षपथ पढी जायेगी। 26 जनवरी के भव्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगे। यहां पर मुख्य अतिथि द्वारा 11 बजे राश्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद संबिधान की षपथ दिलाई जायेगी तथा भव्य पुलिस परेड की सलामी ली जायेगी। परेड ग्राउण्ड में विकास से जुडे विभागों द्वारा ओपन झांकी भी निकाली जायेगी,। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली झाकियो को पुरस्कृत किया जायेगा। स्कूली छात्र-छात्रों द्वारा रंगारंग देष भक्ति पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेगे। एडीम ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में 31 जनवरी तक विषेश सफाई अभियान रोज चलाये।
बैठक में एसएलओ एनएस नबियाल, नरेष दुर्गापाल, एसडीएम मुक्ता मिश्र, विवेक प्रकाष, जिला की्रडा अधिकारी रषिका सिद््दीकी, मुख्य षिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रंजीत सेठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
– – – –