Ravinder Singh Rawat, Plant Head of Rocket India Pvt Ltd, Sidkul Pantnagar, reached Collectorate and handed over 05 Oxygen Concentrators, 582 PPE Kits, Face Shield, 500 Hand Sanitizers to District Magistrate

रूद्रपुर 8 जून,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को राॅकेट इण्डिया प्रा0 लि0 सिडकुल पंन्तनगर के प्लांट हेड रविन्द्र सिंह रावत ने कलक्टेªट पहंुचकर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये 05 आॅक्सीजन काॅन्सिंटेªटर, 582 पीपीई किट, फेस शील्ड, 500 हेण्ड सेनेटाईजर सौपे। जिलाधिकारी ने राॅकेट इण्डिया प्रा0 लि0 के अधिकारियों का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि आवश्यकता वाले चिकित्सालयों को उक्त सामाग्री आवश्कतानुसार उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती शिवानी पाण्डे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अविनाश खन्ना, कलेक्ट्रट ओसी विवेक प्रकाश तथा कम्पनी के एचआर हेड मानवेन्द्र सिंह मौजूद थे।
—————————-