Ration Kits Provided To Flood Affected
रूद्रपुर 02 नवम्बर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को बजाज आटो एवं जानकी देवी बजाज ग्राम्य विकास संस्थना के सहयोग से बजाज आटो के प्लांट हेड मनोज केलकर ने 01 नवम्बर,2021 को देर सांय कलक्टेट पहुँचकर अतिवृष्टि व जलभराव के कारण प्रभावित हुए लोगों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 01 हजार राशन किट सौपे। जिलाधिकारी ने बजाज आटो एवं जानकी देवी बजाज ग्राम्य विकास संस्थना का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल कमल कफाल्तिया को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बजाज आॅटो के प्लांट हेड मनोज केलकर ने बताया कि राशन किट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो अरहर की दाल, 1 किलो मिक्स दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चीनी, 250 ग्राम चायपत्ती, 200 ग्राम मसाले एवं 1 किलो नमक का पैकेट शामिल है।
इस अवसर पर मैनेजर आशुतोष शर्मा, जोनल हेड जेबीजीवीएस विजय नेगी, टीम लीडर जेएल पाटीदार, कलस्टर लीडर दीप रंजन एवं पवन कुमार मौजूद थे।
2- अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र को अशोका लिलेंड के अधिकारियों ने 01 नवम्बर,2021 को देर सांय कलक्टेट पहुँचकर अतिवृष्टि व जलभराव के कारण प्रभावित हुए लोगों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 500 राशन किट सौपे। जिलाधिकारी ने अशोका लिलेंड का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल कमल कफाल्तिया को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर ओसी नरेश दुर्गापाल, जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, डिप्टी कमिश्नर राज्यकर डाॅ0 रणबीर, अशोका लिलेंड से सुनील पेटवाल, विद्या तिवारी, तुषार रूद्रा आदि उपस्थित थे।
रूद्रपुर 02 नवम्बर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को पंतनगर मेटल प्लांट इकाई के निदेशक हिमांशु छाबड़ा ने 01 नवम्बर,2021 को देर सांय कलक्टेट पहुँचकर अतिवृष्टि व जलभराव के कारण प्रभावित हुए लोगों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 01 हजार राशन किट सौपे। जिलाधिकारी ने मेटल प्लांट हेड हिमांशु छाबड़ा व हिन्दुस्तान जिंक का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल कमल कफाल्तिया को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
हिमांशु छाबड़ा ने बताया कि राशन किट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो नमक व तेल का पैकेट शामिल है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र एवं हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारी मौजूद थे।