Close

Ration is being provided in the order of instructions given by Uttarakhand government under Public Distribution System in the district

Publish Date : 16/04/2020
IMG-20200414-WA0v

रूद्रपुर 14 अप्रैल,2020- जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में राज्य खाद्य योजना (पीला राशन कार्ड) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (सफेद राशन कार्ड) व अन्त्योदय अन्न योजना (गुलाबी राशन कार्ड) के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत प्रति राशन कार्ड 05 किग्रा0 गेंहू रू0 8.60 प्रति किग्रा0, 2.500 किग्रा0 चावल प्रति राशन कार्ड दर रू0 11.00 प्रति किग्रा0। उन्होने बताया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गेंहू 02 किग्रा0 प्रति यूनिट दर रू0- 02 प्रति किग्रा0, चावल 03 किग्रा0 प्रति यूनिट दर रू0- 03 प्रति किग्रा0, अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत गेंहू 13.300 किग्रा प्रति कार्ड दर रू0-02 प्रति किग्रा0, चावल 21.700 किग्रा0 प्रति कार्ड दर रू0-03 प्रति किग्रा0 से उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवारों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया राज्य खाद्य योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत सभी योजनाओं के राशन कार्डो में प्रति कार्ड 1.600 किग्रा0 दाल (चना व मसूर) वितरण हेतु प्राप्त हुई है। जिसका वितरण उपलब्धता के आधार पर प्रति कार्ड 01/02 किग्रा0 से वितरण कराया जा रहा है। चना की दाल दर रू0-41 प्रति किग्रा0 व मसूर की दाल रू0-50 प्रति किग्रा0 है। उन्होने बताया जनपद में प्रचलित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्त्योदय योजना के राशन कार्डो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष के अन्तर्गत प्रति व्यक्ति को माह अपै्रल,2020 के चावल का निःशुल्क वितरण वर्तमान के कराया जा रहा है। उन्होने बताया राज्य खाद्य योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डो में माह मई 2020 के गेंहू एवं चावल का उठान एवं वितरण का कार्य सुचारू है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया सस्ता गल्ला विक्रेताओ द्वारा जिलाधिकारी महोदय के परित आदेशो की अवहेलना करने पर अजय कुमार गुप्ता सस्ता गल्ला विके्रता केलाखेडा, मानिक सस्ता गल्ला विके्रता माॅडल कालोनी रूद्रपुर, नवी जान सस्ता गल्ला विके्रता मसीत गदरपुर, सुरेन्द्र कुमार सस्ता गल्ला विके्रता गदरपुर, सलीम अहमद सस्ता गल्ला विक्रेता रम्पुरा रूद्रपुर, सुनिल कुमार सस्ता गल्ला विके्रता छत्तरपुर रूद्रपुर व अमरजीत सिंह सस्ता गल्ला विक्रेता कुंवरपुर सिसैया सितारगंज की सस्ता गल्ला दुकान निलम्बित की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया यदि किसी सस्ता गल्ला विके्रता द्वारा कार्ड धारको को मानक से कम खाद्यान उपलब्ध कराया जाता है या अधिक मूल्य में समान का वितरण किया जाता है तो उस विके्रता की दुकान को निलम्बित करते हुये अभियोजन चलाये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया समय समय पर उनके द्वारा व अन्य पूर्ति निरीक्षको के द्वारा सस्ता गल्ला की दुकानों की चैकिंग की जा रही है।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar