Rashtriya Pulse Polio Pratiksha Abhiyan is being organized from 15 September 2019 to 21 September 2019
रूद्रपुर 03 सितम्बर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शैलजा भट््ट ने बताया इस समय वैक्टर जनित रोगों का संक्रमणकाल चल रहा है प्रदेश में डेंगू के केसेज निकल रहे है। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक दिनांक 04 सितम्बर .2019 को अपराहन समय 1ः00 बजे स्थान ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट रूद्रपुर में आयोजित की जायेगी।
– – – –
2- आगामी उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों प्रतिक्षण अभियान दिनांक 15 सितम्बर 2019 से 21 सितम्बर 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शैलजा भट्ट ने बताया उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक दिनांक 04 सितम्बर 2019 को अपराहन 1ः30 बजे ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट रूद्रपुर में आयोजित की जायेगी।
– – – –
3- जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया दिनांक- 04 सितम्बर 2019 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में प्रातः 11ः00 बजे ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट रूद्रपुर में धान खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने राइस मिलर्स एसोसियेशन प्रतिनिधियों को बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
– – – –