Public hearing on proposed electricity rates for increase in consumer tariff in the state by Uttarakhand Electricity Regulatory Commission held in Vikas Bhawan Auditorium under the chairmanship of Hon’ble Member (Law) / Chairman D.P Gairola

रूद्रपुर 28 फरवरी,2020- उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा राज्य मंे उपभोक्ता टैरिफ में वित्तीय वर्ष 2020-21 में वृद्वि के लिये प्रस्तावित विद्युत दरो पर जन-सुनवाई मा0 सदस्य (विधि)/अध्यक्ष कार्यवाहक डीपी गैरोला की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। उपभोक्ता जन-सुनवाई में 22 उद्यमियो,कृषको एवं घरेलू उपभोक्ता ने विद्युत बिल अधिक आने व प्रस्तावित विद्युत बिलों की दरों में बढोत्तरी न बढाने की बात रखी। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष टीका सिंह सैनी ने आयोग के सम्मुख किसानो के ट्यूबैल के विद्युत मीटरो की रिडिंग का सही-सही अंकन करने की मांग रखी। उन्होने कहा कि ट्यूबैल विद्युत बिलो में अनेक अनियमित्ताएं की जाती है जिसका संज्ञान लेना भी आवश्यक है। उन्होने आयोग के समक्ष विद्युत की पुरानी लाईने व ट्रांस्फार्मो को उचित स्थानो पर शिफ्ट करने व विद्युत टैरिफ न बढाने आदि की मांग रखी। उद्यमियो द्वारा मा0 आयोग के समक्ष उद्योगो के लिये कम से कम विद्युत दर लागू करने मांग रखी।
इस अवसर पर मा0 सदस्य तकनीकि मनोज कुमार जैन, सचिव नीरज सती, निदेशक वित्त दीपक पाण्डे, निदेशक तकनीकि प्रभात डिमरी, उप निदेशक प्रशासन दीपक कुमार, प्रबन्धक निदेशक यूपीसीएल बीसीके मिश्रा सहित विभिन्न उद्योगो के प्रतिनिधि,कृषक एवं अन्य उपभोक्ता उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890