Public Hearing Day 29 July 2019

रूद्रपुर, 29 जुलाई- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 95 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे अथवा की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष स्वयं इन कार्यो की मानिट्रीगं करें।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने,बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,आधार कार्ड बनाने, इलाज हेतु सहायता धनराशि दिलाये जाने,, ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिये जाने, वृृद्धावस्था पेंशन, स्थाई व आय ्रपमाण पत्र जारी किया जाना करने के सम्बन्ध में, भूमि की पैमाइश आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में सुबल दास वार्ड नं0 4 दीनदयाल वार्ड शक्तिफार्म ने राजीव आवास निर्माण बन्द होने के सम्बन्ध में, मो0 मोमीन पुत्र श्री हसना नि0 ग्राम जग्गनाथपुर तह0 काशीपुर ने पट्टे एवं उसकी पुस्त पर नजरी नक्शे की प्रतिलिपि दिलाये के सम्बन्ध में, रिंकू पुत्र श्री बादाम सिंह नि0 रजपुरा नं0 2 तह0 बाजपुर ने पानी की निकासी हेतु नालिया बनावाये जान के सम्बन्ध में, कैलाश पुत्र श्री जसवन्त लाल नि0 वार्ड नं0-6 रम्पुरा रूद्रपुर ने बैक आॅफ बडौदा रूद्रपुर से प्रधानमंत्री बीमा योजना का क्लेम दिलाये जाने ेके सम्बन्ध में, श्रीमती राजो पत्नी श्री ओम प्रकाश नि0 गल्ला मण्डी किच्छा तह0 किच्छा ने डेरी फार्म का ऋण केनरा बैंेक किच्छा से ऋण मंजूर कराने के आदेश पारित करने के सम्बन्ध में, बलदेव कृश्ण गोयल आर0टी0आई कार्यकर्ता निकट पोस्ट आफिस तह0 बाजपुर ने बाजपुर चीनी मिल में हो रही अनिमित्तओ की जांच एस0आई0टी0 से कराने के सम्बन्ध में, छेदा लाल पुत्र फूल चन्द नि0 भदईपुरा वार्ड न0 4 रूद्रपुर ने बी0पी0एल0 कार्ड बनवाये जाने के सम्बन्ध में, चरन सिंह एवं प्रार्थीगण ग्राम फिरोजपुर तह0 काशीपुर ने मा0 उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग एवं आपके आदेशो की तह0काशीपुर द्वारा अवहेलना करने के सन्दर्भ में एवं नक्शे में तरमीम करने व नजरी नक्शा बनाने के उपरान्त नक्शे के अनुसार कब्जा दिये जाने के सन्दर्भ में, राधिका पुत्री स्व0 सर्वजीत नि0 महावीरनगर तह0 गदरपुर ने स्थाई व आय ्रपमाण पत्र जारी किया जाना करने के सम्बन्ध में, मुकेश कुमार एवं सीमा देवी नि0 फुलसुंगा तह0 रूद्रपुर ने आर्थिक सहायता दिलवाये जाने के सम्बन्ध में, प्रमोद मिश्रा अनुसेवक जिला पंचायत तह0 रूद्रपुर ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अभ्रद व्यवहार एवं आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध में, धन सिंह सामन्त मण्डल अध्यक्ष झनकट मण्डल तह0 खटीमा ने विकलांग एंव वृद्धावस्था पेंशन दिलवाये जाने के सम्बन्ध में, कुलवन्त सिंह एवं समस्त निवासीगण ग्राम गिरघिया मुन्शी तह0 जसपुर ने भूमि की पैमाइश किये जाने के सम्बन्ध में, आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, नरेश चन्द्र दुर्गापाल,एएसपी देवेन्द्र पिंचा,,ईई विद्युत चन्दन सिंह,ईई सिंचाई दीक्षांत,ईई पेयजल पीएन चैधरी,ईई जल संस्थान तरून शर्मा,जिला समाज कल्याण अधकारी नवीन भारती,जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – –