Close

Public Hearing Day 27 January 2019

Publish Date : 27/01/2020
IMG_7300v

रूद्रपुर 27 जनवरी- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 80 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु आयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें व सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर आम जन की समस्याए सुने व समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत अवास उपलब्ध कराने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, राशन कार्डो को आन लाईन करने, भूमि संबन्धित विवादों को सुलझाने, पुत्री के विवाह हेतु धनराशि उपलब्ध कराने आदि से संबन्धित थी।
श्रीमती विश्वास पत्नी श्री स्व0 कृष्णा विश्वाास निवासी चन्दनगर गदरपुर उधम सिंह नगर। अन्त्योदय श्रेणी में दर्ज करने, रामदास पुत्र स्व0 श्री श्याम लाल ग्राम थोंपुरी जुड़का पो0 कुडेश्वरी तहसील काशीपुर पक्का आवास व शौचालय न होने से हो रही परेशानियो, रमेश प्रसाद पुत्र स्व0 चंन्द्रिका निवासी ग्राम मोहम्मदपुर परगना विल्हैरी तहसील खटीमा प्राथी के नाम से दर्ज पट्टा निरस्त किये जाने का कारण जानने, श्रीमती तुलसी देवी पत्नी श्री नन्दन सिंह निवासी लालकुॅआ तहसील लालकुआ जिला नैनीताल तुलसी देवी पत्नी श्री नन्दन सिंह की रजिस्ट्री शुदा भूमि पर जबरन कब्जा किये जाने से बचाये जाने का प्रार्थना पत्र, श्रीमती गीता देवी पत्नी स्व0 श्री अनिल कुमार निवासी ग्राम मजराशीला तहसील गदरपुर विगत 30 वर्षो से किराये पर रह रही विधवा को पटटे पर भूमि और प्रधानमंत्री आवास दिये जाने के सबध्ंा में।
जनसुनवाई दिवस में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ शैलजा भट्ट, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur