Public Hearing Day 17 February 2020

रूद्रपुर 17 फरवरी- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 68 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु आयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें व सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर आम जन की समस्याए सुने व समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में बी0पी0एल0 राशन कार्ड बनाये, प्रधानमंत्री आवास दिये जाने,शौचालय बनाये जोन, अवैध खनन रोके जाने,तालाब की भूमि पैमाईस कराने आदि से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई।
नन्नों बी निवासी वार्ड न0ं 18 रूद्रपुर, नाजूक निवासी वार्ड न0ं 18 रूद्रपुर बीपीएल राशन कार्ड बनाये जाने, दीपक मल्लिक निवासी ग्राम चन्दनगर तहसील गदरुपर शौचालय प्रदान करने, यशोदा निवासी सिंह कालोनी ग्राम जगतपुर रूद्रपुर ग्राम महुवाखेड़ा तहसील जसपुर में ग्राम पंचायत की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाकर मकान बनाकर देने, शरीफ अहमद निवासी ग्राम गुमसानी तहसील बाजपुर तालाब की भूमि की पैमाईश करवा मोके स उक्त लोगो को हटाने की कृपा करंे तथा सरकारी तालाब की भूमि को तालाब मे ंदर्ज करवाने, फूलबी निवासी कच्च खेड़ा रूद्रपुर सूरज सिंह बिष्ट वार्ड न0ं 01 तहसील किच्छा भगवती प्रोडक्टस लि0 पंतनगर के नियोक्ता द्वारा श्रमिक के जनवरी माह का गुजारा भत्ता भुगतान दिलाने, सीता देवी निवासी ग्राम पटौटी तहसील बाजपुर प्रार्थिनी के नाम पर डाले गये अवैध खनन की जाॅच किये जाने आदि के सम्बन्ध में।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ शैलजा भट्ट, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एसपी प्रमोद कुमार सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –