Close

Public Hearing Day 16 December 2019

Publish Date : 16/12/2019
IMG_6504v

रूद्रपुर 16 दिसम्बर 2019- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 65 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण के बाद सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर आम जन की समस्याए सुने व समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा भूमि विवाद को सुलझाने, भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, इण्डियन गैस सर्विस की होम डिलीवरी में अनियमितताएं, आवास शौचालय, कैरोसीन घोटाला, भूखण्ड में लगे विद्युत टंªसफर हटाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में विधान चन्द्र विश्वास मैगंलगंज ने अवैध अतिक्रमण कर रास्ता अवरोध करने, संदीप चैधरी ग्राम जगतपुर ने श्री कृष्णा इण्डियन गैस सर्विस की होम डिलीवरी की अनियमितताएं, बलविन्दर सिंह ने मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखण्ड में दायर रीट संख्या 2479 वर्ष 22/8 2019 की जांच किए जाने के सम्बन्ध में, आसिफ अली गदरपुर ने प्रार्थी की माता का प्लाट दिलवाने के सम्बन्ध में, सत्या देवी गदरपुर एवं समस्त प्रार्थी गण वार्ड न0-03 गदरपुर ने दाखिल खारिज कराए जाने के सम्बन्ध में, पींकी एवं समस्त ग्राम वासी सग्पत्तपुर में आवास एवं शौचालय बनाये जाने के सम्बन्ध में, रामकिशन नगर पंचायत सुल्तानपुर बाजपुर ने एक लाख लीटर कैरोसीन के घोटाले की जांच में जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी की लापरवाही व भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में, अमीर अहमद ग्राम पण्डेरी सितारगंज ने भूमि पर कब्जा कराने व न्यायालयों में झूठे आवेदन कर प्रार्थीगण को आर्थिक कमजोरी का फायदा उठाने के सम्बन्ध में, अमर सिंह ग्राम अखलदेवी रूद्रपुर ने भूखण्ड में लगे विद्युत ट्रांसफारमा हटाने के सम्बन्ध में, भजन सिंह निवासी बसन्त गार्डन किशनपुर किच्छा ने वन निगम द्वारा ट्रैक्टर बदलने की कार्यवाही के सम्बन्ध में, कमला ने एवं समस्त प्रार्थीगण रम्पुरा रूद्रपुर ने मोदी मैदान एफसीआई गोदाम के सामने से उजाड़े गए परिवारों को दोबारा न उजाड़े जाने के सम्बन्ध में,
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एसपी प्रमोद कुमार, एआरटीओ पूजा नयाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur