Public Hearing Day 13 January 2019

रूद्रपुर 13 जनवरी- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 48 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु आयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें। व सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर आम जन की समस्याए सुने व समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत अवास उपलब्ध कराने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, राशन कार्डो को आन लाईन करने, भूमि संबन्धित विवादों को सुलझाने, पुत्री के विवाह हेतु धनराशि उपलब्ध कराने आदि से संबन्धित थी।
बाजपुर के बलदेव कृष्ण गोयल द्वारा बाजपुर चीनी मिल में अनियमितताओं की जांच एस.आई.टी. से कराये जाने, चन्द्र सिंह द्वारा बैंक ऋण जमा करने हेतु 04 माह का समय देने, कान्ति देवी द्वारा आर्थिक सहायता देने, तस्वीरन गांधी कलोनी गदरपुर द्वारा बिजली बिल को ठीक कराये जाने, फाजलपुरी मेहरौला के निजामुद्दीन अंसारी द्वारा पुत्री के विवाह के लिए श्रम विभाग से धनराशि उपलब्ध कराये जाने, अम्बिका विहार भूरारानी के निवासियों द्वारा झील कालोनी से रेलवे लाईन तक 500 मी0 नाले के निर्माण किए जाने, ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर की छात्राओं द्वारा ट्रेनिंग सेन्टर गदरपुर में प्रधानाचार्य की नियुक्ति किए जाने, मानव सेवा कुष्ट आश्रम के लोगों द्वारा कुष्ट आश्रम में रह रहे लोगों के अन्त्योदय राशन कार्ड बनाये जाने, ग्राम प्रधान गिधोर कुमारी ममता द्वारा ग्राम सभा गिधोर में सड़क बनाये जाने, सदस्य क्षेत्र पंचायत दीपा जोशी द्वारा ग्राम ऐचता में सिंचाई हेतु आटीजन लगाये जाने व सोलर हैण्ड पम्प लगाये जाने, महुवा खेड़ागंज काशीपुर के हबीबुर्रहमान द्वारा नगर पंचायत महुवा खेड़ा में अवैध वसुली की जांच किये जाने की शिकायत की।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ शैलजा भट्ट, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –