Program organized by Health Department, National Pulse-Polio Campaign, Mission Indradhanush Vaccination Campaign and review meeting of District Advisory Committee of PCPNDT

रूद्रपुर 04 जनवरी- अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने आज कलेक्ट्रेट वी0सी0 सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान, मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान एवं पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होने 19 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान एवं 06 जनवरी को मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत आयोजित विशेष कैम्प अभियान को सफल बनाने हेतु संबन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शून्य से पांच वर्ष और मिशन इन्द्रधनुष के तहत शून्य से दो वर्ष तक का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें। उन्होने पल्स-पोलियो और मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविरों, आयोजन स्थलों व तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होनेे कहा कि शून्य से दो वर्ष के सभी छूटेे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होने डीपीओ को जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों के टीकाकरण की जानकारी लेने तथा स्वास्थ विभाग के साथ समन्वय करते हुए छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने पल्स-पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व ग्राम सभाओं में पोस्टर, बैनर, स्लोगनो एवं विज्ञापन के माध्यम से बृहद प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि कोई भी बच्चा पल्स-पोलियो खुराक लेने एवं मिशन इन्द्रधनुष के टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में होने वाली प्रर्थना सभा में पल्स-पोलियो एवं मिशन इन्द्रधनुष के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, डा0 अविनाश खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –