Orientation training programs for all personnel and panchayat representatives on development and protection aspects of Covid-19 were organized by Uttarakhand Rural Development and Panchayati Raj Institute Udhamsingh Nagar

रूद्रपुर 20 अगस्त,2020- उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान उधमसिंह नगर द्वारा विकास खण्ड रूद्रपुर सभागार में सर्भी कार्मिको एवं पंचायत प्रतिनिधियों हेतु कोविड-19 के बचाव व सुरक्षात्मक पहलुओं पर अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन कोविड-19 के क्रम पर समय-समय पर जारी की जाने वाली मानक प्रचालन विधि के प्राविधानों के समानुरूप सामाजिक दूरी व अन्य सिद्धान्तों के साथ किया गया। शासकीय कार्मिकों हेतु आयोजित प्रशिक्षण में विकास खण्ड रूद्रपुर से सम्बन्घित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता एवं कार्यालय कार्मिकों सहित 30 प्रतिभागियों द्वारा सामाजिक दूरी के साथ प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों हेतु आयोजित कार्यक्रम 14 ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में कोविड-19 से बचाव हेतु निम्न सुरक्षात्मक पहलुओं पर जानकारी प्रदान की गयी जैसे घर में प्रवेश करते समय व वापस निकलते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है तथा घर से बाहर निकलते समय कौन सी बातों का पालन किया जाना अनिवार्य है की जानकारी दी गयी। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनने के सही तरीके क्या है की जानकारी भी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त कार्यालय में रखी जाने वाली सावधानियोें पर भी जानकारी के साथ विभिन्न वीडियो क्लीप के माध्यम से भी जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण टीम द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में भविष्य में जनपद के सभी विकास खण्डों में इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किये जायेगें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दल के सदस्यों के रूप में यूआईआरडीपीआर के संयुक्त निदेशक एसएस बिष्ट, सहायक निदेशक डा0 एमपी खाली व डा0 धीरेन्द्र शाह तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अविनाश खन्ना उपस्थित रहे।
– – –