Online painting, essay, slogan and video competition based on the subject matter of “Public system and electoral participation”

रूद्रपुर 17 फरवरी,2021- 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी,2021 के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर ’’लोक तंत्र एवं निर्वाचक सहभागिता’’ विषय वस्तु पर आधारित आॅनलाईन चित्रकला, निबंध, स्लोगन व वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 05 वर्ष से 10 वर्ष व 15 वर्ष से 17 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में मारिया अस्म्ता विद्यालय काशीपुर से कक्षा 11 की खुशी गुप्ता ने द्वितीय व श्री दशमेश स्कूल बाजपुर से कक्षा 10 की सोनाली बावा, पण्डित पूर्णानन्द तिवारी इण्टर कॉलेज जसपुर से कक्षा 12 की पूर्वी गिरी व तनिष्का चैहान एवं किसान इण्टर कॉलेज कुंडेश्वरी से कक्षा 12 के गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में पण्डित पूर्णानन्द तिवारी इण्टर कॉलेज जसपुर से कक्षा 12 की अंशिका कुमारी द्वितीय एवं पण्डित पूर्णानन्द तिवारी इण्टर कॉलेज जसपुर से कक्षा 11 की स्नेहा गौतम, जी आई सी शक्तिफार्म सितारगंज से कक्षा 12 की संजू मृधा और एस वी एम इण्टर कॉलेज सितारगंज से कक्षा 10 की अंकित राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में ब्राईट स्टार इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा 3 की साँची रहेजा व कक्षा 5 की विभा आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज कलक्टेªट सभागार में द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को रूपया-5000/-(पांच हजार) व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को रूपया-2500/-(दो हजार पांच सौ) व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटि आदि उपस्थित थे।
——————
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com