One day general meeting of District Panchayat dated 16 January 2020
Publish Date : 15/01/2020
रूद्रपुर 14 जनवरी- अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया जिला पंचायत की एक दिवसीय सामन्य बैठक मा0 अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में दिनांक 16 जनवरी 2020 के पूर्वान्ह 11ः00 बजे से व अपरान्ह 1ः00 बजे से दो सत्र में जिला पंचायत सभागार रूद्रपुर में आहूत की जायेगी। उन्होने बताया वे अपरान्ह 01ः00 बजे से विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो एवं कार्य-कलापों पर चार्चा करेंगें।
– – – –