On the occasion of Jan Aushadhi Day, the Prime Minister of the country, Narendra Modi will broadcast his message from 11 am on March 07.
Publish Date : 06/03/2020
रूद्रपुर 06 मार्च- जन औषधी दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी 07 मार्च को प्रातः 11 बजे से अपना संदेश प्रसारित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने बताया मा0 प्रधानमंत्री के संदेश को कल प्रातः 11 बजे से जन औषधी केन्द्र जिला चिकित्सालय, रूद्रपुर मे सुना जायेगा जिसमे स्वयं सांसद अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल सहित अन्य जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890