On the occasion of Holi festival, all the liquor shops and bars in the district will be completely closed till 05:00 pm on March 10.
Publish Date : 07/03/2020
रूद्रपुर 07 मार्च 2020- होली के पर्व पर रंग खेलने के दिन जनपद की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकानें व बार 10 मार्च को सायं 05ः00 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेंगे। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र बिंजोला को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु जनपद की देशी/विदेशी मदिरा/बीयर की दुकानों का व्यवस्थापन दिनांक 18 मार्च 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से लाॅटरी प्रक्रिया द्वारा जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किया जायेगा।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890