Close

On November 27, 2019, A meeting will be held in connection with the implementation of the “Sabki Yojna Sabka Vikas Yojana” from 11:00 am.

Publish Date : 23/11/2019

रूद्रपुर 22 नवम्बर 2019- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया दिनांक 27 नवम्बर 2019 (दिन बुद्धवार) को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलक्ट्रेट मेें जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे सबकी योजना सबका विकास योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं रेखीय अधिकारी, समस्त नामित नोडल अधिकारी व समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को उक्त बैठक में समस्त सूचनाओं सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur