On 8 August, on the birth day of Tilu Rauteli, the State Stree Shakti Tilu Rauteli Award Distribution Program was organized

रूद्रपुर 08 अगस्त,2020- तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर 8 अगस्त को राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार वितरण के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित कार्याक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा प्रदेश की सभी पुरस्कार विजेताओ को सम्बोधिकत किया तथा उन्हे बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागार में तीलू रौतेली पुरूस्कार से जनपद में चयनित विभिन्न क्षेत्रों में अहम कार्य करने पर प्रशस्ती पत्र, अंगवस्त्र व 21-21 हजार रूपये का चैक देकर सम्मानित किया। उन्होने ज्योति उपे्रती काशीपुर को बाल विवाह एवं कोविड-19 संक्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क मास्क वितरण करने, मीनू लता गुप्ता काशीपुर को गरीब, असहाय बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने व उनके जीवन को आत्म निर्भर बनाने एवं चन्द्रकला राममनीषा रूद्रपुर को बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर बधाई दी। उन्होने महिलाओ से कहा कि क्षेत्र में जनहित के इसी तरह से कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि महिलायें शक्ति का प्रतीक तथा उनके द्वारा समाज व प्रदेश के विकास के लिए जो योगदान दिया जाता रहा है वह अनुकरणीय है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
– – –