Newly appointed Chief Development Officer, Mr. Himanshu Khurana (IAS) arrived at Vikas Bhavan on 01 August and took charge as Chief Development Officer

रूद्रपुर 04 अगस्त, 2020- नवनियुक्ति मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु खुराना (आईएएस) द्वारा 01 अगस्त को विकास भवन पहंुचकर मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभाला। श्री खुराना 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व श्री खुराना रूद्रप्रयाग व रानीखेत मे संयुक्त मजिस्ट्रेट, काशीपुर मे संयुक्त मजिस्ट्रेट/नगर आयुक्त तथा पौडी मे मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया प्राथमिकता के आधार पर जनपद मे चलाये जा रहे विकास कार्यो को आगे बढाया जायेगा। उन्होने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिले इस पर कार्य किया जायेगा। लोगो को अधिक से अधिक जन सुविधाएं देने के लिए भी कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा जनपद मे कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु नोडल अधिकारी के रूप मे जो दायित्व दिया गया है उसके तहत प्रयास किया जायेगा कि जनपद जल्द ही कोरोनामुक्त हो सके। उन्होने कहा कि अन्य प्रदेशो से आये प्रवासियों को सरकार की योजनाओ से लाभान्वित किया जायेगा ताकि आमजन आत्मनिर्भर बन सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने आज विकास भवन मे जिला विकास कार्यालय, संयुक्त कार्यालय, स्वजल, जिला बचत कार्यालय, समाज कल्याण कार्यालय, जिला अर्थ संख्याधिकारी, आरडब्लूडी, कृषि, उद्यान आदि कार्यालयो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय मे रखी अलमारियो के दस्तावेजो को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कार्यालय मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – –