Necessary meeting was held in order to prevent noise pollution in order of the Hon’ble High Court oreders under the chairmanship of District Collector Smt. Ranjana Rajguru and Senior Superintendent of Police Dalip Singh Kunwar.

रूद्रपुर 15 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के मस्जिदो के प्रमुख पदाधिकारियांे के साथ मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आवश्यक बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत धार्मिक संस्थान मस्जिदो में उच्च स्तरीय ध्वनि प्रदूषण को रोके जाने का अनुरोध किया। जिस पर मस्जिदो के पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर से सहमति जताई गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय का निर्देश सर्वोपरि है, हम सबको मिलकर इसका पालन करना चाहिये। उन्होने कहा कि यदि कोई मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ अवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिये कि धार्मिक स्थलो पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र निरीक्षण हेतु टीम गठित कर तहसीलवार चैक करें व अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियो व पुलिस क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र धार्मिक स्थलों पर स्थापित है उन पर कडी नजर रखे व मा0 उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक में ही ध्वनि करे ताकि अन्य लोगों को ध्वनि से किसी प्रकार की परेशानी न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कंुवर ने जनपद के मस्जिदों के प्रमुख पदाधिकारियांे से कहा कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों का हम सभी को पालन करना चाहिये। उन्होने कहा कि यदि कोई आदेशों का पालन नही करेगा तो उसके खिलाफ नियम के तहत आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एएसपी प्रमोद कुमार,ओसी एनएस नबियाल, प्रशिक्षु आईएएस जय किशन, उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी, सुन्दर सिंह, मुक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, सम्बन्धित सीओ, मौलाना जाहिद रजा रिजवी, मो0 इशहाक, अली हसन, अयूब खा, सरवरयार खाॅ, मौलाना इमामुद्दीन, मुनब्बर अली, साबिर हुसैन सहित जनपद के विभिन्न मस्जिदों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com