Close

Necessary meeting regarding solid waste management in rural areas was held with District Development Officers and Deputy District Magistrates through video conferencing in the Collectorate under the chairmanship of District Collector Smt. Ranjana Rajguru

Publish Date : 22/02/2021
IMG_2831v

रूद्रपुर 20 फरवरी, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों व वीडियों कान्फे्रंसिग के माध्यम से उप जिलाधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक आयोजित हुई। उन्होने कहा कि मा0 हरित प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद के ग्रामों में कूडा निस्तारण का कार्य किया जाना है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिये प्रत्येक राजस्व ग्रामों में कूडा निस्तारण हेतु भूमि का चयन किया जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामसभा के प्रस्ताव के अनुसार कूडा निस्तारण हेतु भूमि का चयन कर आवंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन गतिविधियों के संचालन के तहत कूडा संग्रह, पृथकीकरण व काॅम्पक्टर स्थापित किये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएंे पूर्ण कर लिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ डा0 महेश कुमार, उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा, मुक्ता मिश्र, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, ईई लघु सिंचाई विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी एमसी जोशी, रेनू बिष्ट, चिन्ता राम आर्य, नवीन उपाध्याय, आरएस बिष्ट, एलडी जोशी, एचसी जोशी सहित वीसी के माध्यम से उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।

– – – – –

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com