National Lok Adalat is being organized in Civil Courts Kashipur, Khatima, Bajpur, Sitarganj and Jaspur
रूद्रपुर 29 अक्टूबर, 2021- उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त निर्देशों तथा जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेम सिंह खिमाल से प्राप्त आदेशों के क्रम में 11 दिसम्बर बरोज शनिवार (द्वितीय) को प्रातः 10 बजे से जिला न्यायालय रूद्रपुर तथा बाह्य स्थित दीवानी न्यायालय काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, सितारगंज एवं जसपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न्यायालयों में विचाराधीन वादों के अलावा प्री-लीटिगेशन के मामलों का निस्तारण किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटीगेशन के अन्तर्गत भरण-पोषण, धारा 138 एनआई एक्ट, धनवसूली, आपराधिक शमनीय व सिविल, श्रम विवाद, विद्युत व जलकर बिल से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि न्यायालयों में लम्बित शमनीय प्रकृति के आपराधिक वाद, धारा 138 एनआई एक्ट, धनवसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम सम्बन्धी वाद, विद्युत व जलकर बिल सम्बन्धी वाद, वैवाहिक वाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण वाद, भुगतान व भत्तों से सम्बन्धित सर्विस के मामले, जिला न्यायालय में लम्बित राजस्व वाद एवं अन्य सिविल मामले (किरायेदारी, सुखाधिकार, व्यादेश) आदि मामलों का निस्तारण किया जायेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अविनाश ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने मामलों को राष्ट्रीय के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं, तो वह 11 दिसम्बर से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या एडीआर केन्द्र, जिला न्यायालय परिसर रूद्रपुर में बने ड्राॅप बाॅक्स में अपना आवेदन अधिवक्ता के जरिये ड्राॅप करवा कर, आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय जिला न्यायालय परिसर रूद्रपुर में या दूरभाष नम्बर 05944-250682 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
—————————-