Close

National Legal Services Authority is inaugurating the function of All India Legal Awareness and Outreach Campaign on October 02, 2021 from 11 am to 12 noon at Vigyan Bhawan, New Delhi

Publish Date : 01/10/2021

रूद्रपुर 30 सितम्बर,2021- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 02 अक्टूबर,2021 को 11 बजे से 12 बजे के मध्य विज्ञान भवन नई दिल्ली में अखिल भारतीय कानूनी जागरूकता और आउटरीच अभियान (Pan-India Legal Awareness and Outreach Campaign)  के समारोह का शुभारम्भ किया जा रहा है।  उन्होने बाताया है कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त निर्देशानुसार उक्त समारोह का यू-ट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त यू-ट्यूब चैनल के  (https://www.youtube.com/watch?v=UQR9IJQVWY)   लिंक को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्रत्येक थाने, एनजीओ, ग्राम पंचायत, पैनल अधिवक्तागण, पराविधिक कार्यकर्तागण व अन्य स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों और इलैक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया में प्रसारित किया जाना है ताकि दूरस्थ क्षेत्र के व्यक्ति को भी  (https://www.youtube.com/watch?v=UQR9IJQVWY)     लिंक के माध्यम से कार्यक्रम का संदेश प्राप्त हो सकें।

———————————-

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar