Close

Mega Exports Conclave (Commerce Week) organized under the aegis of Ministry of Commerce and Industry, Government of India, Delhi and District Industries Center Udham Singh Nagar under “Azadi Ka Amrit Mahotsav” on the occasion of 75th anniversary of Independence

Publish Date : 27/09/2021

रूद्रपुर 25 सितम्बर,2021- आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली एवं जिला उद्योग केन्द्र उधमसिंह नगर के तत्वाधान में मेगा एक्सपोर्ट्स काॅन्क्लेव (वाणिज्य सप्ताह) का आयोजन आज स्थानीय होटल जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, डीजीएफटी के अपर निदेशक डाॅ0 सुखवीर सिंह बादल ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। उन्होने कहा कि इस एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन उद्योगों को कैसे बढावा दिया जाये व अपने उत्पाद का निर्यात विदेशों तक कैसे किया जाये इस सेमीनार के तहत विभिन्न विशेषज्ञों से स्थानीय उद्यमियों/उत्पादों द्वारा संवाद किया गया। उन्होने कहा कि जिस तरह से आज गांव की महिलायें आज व्यापार जगत में बढ-चढ कर भाग ले रही है वह जनपद ही नही पूरे देश के लिये अच्छे संकेत है। उन्होने कहा कि अन्तराष्ट्रीय जगत में उत्पाद को कैसे विक्रय किया जाये इसके मानको की सभी को जानकारी होनी जरूरी है ताकि व्यापार करते समय किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि उद्योगों को बढावा देने के लिये सड़को व हवाई पट्टी का विस्तार किया जा रहा है ताकि उद्योगों को और सुविधा मिल सकें और वे सही समय पर अपने उत्पादों को एक देश से दूसरे देशों में ले जा सकते है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन हर समय उद्योग जगत के साथ खड़ा है किसी भी समय कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो समस्या से अवगत करा सकते है ताकि उसका समाधान किया जा सकें। उन्होने महिलाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक महिलाएं उद्योग से जुड़े ताकि महिलायें खुद में आत्मनिर्भर बन सकें।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सभी की सहभागिता के कारण आज ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी विदेशों में अपना उत्पाद बेच रहे है तो देश के हित में है। उन्होने कहा कि कोई भी कार्य असम्भव नही है मन में दृढ इच्छा होनी चाहिये तो हर काम सम्भव हो सकता है। उन्होने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में जो आज आजादी की 75वंी वर्षगाठ के आवसर पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है इससे जो लोग उद्योग करना चाहते है या जो कर रहे है उनको इस सेमीनार से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होने कहा कि जो प्रयास करता है भाग्य उसी का साथ देता है इस लिये हार कभी नही माननी चाहिये।
इस अवसर पर जनपद से होने निर्यात होने वाले उत्पाद व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह की महिलाओं ने हैण्डलुम द्वारा निर्मित वस्तुओं की  प्रदर्शनी लगायी गयी थी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, सीइओ अतुल कुमार आईसीडी, भावेश पाण्डे केआईएफटीपीएल मैनेजर, मधुप मिश्रा प्रतिनिधि आईजीएल, आशोक अग्रवाल एमडी मै0 केएलए फूड, पीडी हिमांशु जोशी, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा सहित प्रमुख एक्सपोर्टस, वित्तीय संस्थान, स्वंय सहायता समूह व डीजीएफटी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

—————————

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar