Close

Meeting was held today for the preparations for the ‘Khel Mahakumbh-2019’

Publish Date : 06/11/2019
IMG_5445v

रूद्रपुर 06 नवम्बर- जनपद में युवा कल्याण एवं प्रा.र.द.विभाग के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता ’’खेल महाकुम्भ-2019’’ की तैयारियों को लेकर आज कलक्टेªट सभागार में ओसी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियो को विकस खण्ड विकास स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये व खेल महाकुम्भ की पूर्ण तैयारी का डाटा शीघ्र जिला युवा कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायतो को खेल के दौरान सम्बन्धित स्थानो की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होने पेयजल विभाग को पेयजल व्यवस्था,स्वास्थ्य विभाग को खेल अवधी में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग हेतु पंजिकृृत फार्म दिनांक 11 नवम्बर से सम्बन्धित विकास खण्डो व खण्ड शिक्षा कार्यालय में जमा किये जायेगें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो को भी खेल महाकुम्भ में आमंत्रित किया जाय।
जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2019 का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक,विकास खण्ड स्तर पर 01 दिसम्बर से 05 दिसम्बर तक व जनपद स्तर पर 10 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। न्याय पंचायत स्तर पर व विकास खण्ड स्तर पर अण्डर-12 में कबड््डी,खो-खो,फुटबाल, एथलेटिक्स, लम्बी कूद एवं बाल थ्रो, विकास खण्ड स्तर पर अण्डर-14,17 व 21 आयु वर्ग के बालक/बालिकाएं  कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिन्टन,एथलेटिक्स,लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक,गोला फेक,रिले रेस, अण्डर-17 में कबड्डी, खो-खो,फुटबाल, बालीवाल,बैडमिन्टन ,एथलेटिक्स,लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक, गोला फेक,रिले रेस प्रतिभाग करेगें। जनपद स्तर पर 10 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक अण्डर-12 में कबड््डी, खो-खो,फुटबाल, बैडमिन्टन,टेबल टेनिस, जूडो एथलेटिक्स, लम्बी कूद एवं बाल थ्रो, अण्डर-14 में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स, लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक, गोला फेक,रिले रेस, जूडो,बाक्सिगं टेबल टेनिस (बालक/बालिकाएं) अण्डर-17 में कबड्डी, खो-खो,फुटबाल, बालीवाल, बैडमिन्टन ,एथलेटिक्स,लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक, गोला फेक,रिले रेस,जूडो,बाक्सिगं टेबल टेनिस व बासकेटवाल,हैण्बाल, अण्डर-21 में कबड्डी, फुटवाल, बालीवाल,एथलेटिक्स (बालक)लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेल,गोल फेक,भाला फेक,रिले रेस व अण्डर-21 से 25 आयु वर्ग की महिलाएं कबड्डी, खो-खो, बालीवाल, बैडमिन्टन, टेबलटेनिस, एथलेटिक्स,लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक,गोला फेक,भाला फेक व रिले रेस का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 शैलजा भट््ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य,जिला पंयायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद््दकी, के साथ ही नगर निगम,नगर पालिका, नगर पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
– -’-

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur