Meeting to celebrate Sardar Ballabh Bhai Patel’s birthday on 31 October as National Unity Day

रूद्रपुर 26 अक्टूबर- सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाये जाने हेतु बैठक अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। श्री चैहान ने कहा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जायेगा जिसके लिए रन फार यूनिटि (एकता के लिए दौड) का आयोजन प्रातः 09 बजे पुलिस लाईन से होते हुए पेट्रोल पम्प अटरिया चैराहे से वापस पुलिस लाईन तक आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शिक्षा विभाग व जिला क्रीडा अधिकारी होंगे। श्री चैहान ने कहा सभी शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालयो मे प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी।
बैठक मे एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, तहसील डा0 अमिता शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, सीओ हिमांशु शाह, जल संस्थान के आरके श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।