Close

Meeting of the nodal / incharge officials regarding the preparations for the Panchayat election

Publish Date : 16/09/2019
DSCN3114v

रूद्रपुर 16 सितम्बर- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को देखते हुए निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में नोडल/प्रभारी अधिकारियो की बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा पंचायत निर्वाचन को देखते हुए अधिकारियो को जो दायित्व दिये गये है, उनका निर्वहन निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से करे। उन्होने कहा अधिकारियो द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उसकी सूची बनाकर उसमे अमल करे। उन्होने लोनिवि के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा बैरिकैटिग की जितनी आवश्कता है उतनी ही की जाए इसमे फिजूलखर्ची बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होते ही जनपद मे आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होने बताया दिनांक 05 अक्टूबर को प्रथम चरण मे विकास खण्ड रूद्रपुर व गदरपुर, दिनांक 11 अक्टूबर को द्वितीय चरण मे विकास खण्ड बाजपुर, काशीपुर व जसपुर जबकि दिनांक 16 अक्टूबर को तृतीय चरण मे विकास खण्ड खटीमा व सितारगंज मे प्रातः 08 बजे सायं 05 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने कहा सभी विकास खण्डो मे ग्राम पंचायत के सदस्यो, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यो के नामांकन दिनांक 20 सितम्बर से 24 सितम्बर (दिनांक 22 सितम्बर, 2019 को छोडकर) को प्रातः 08 बजे से अपराह्न 04 बजे तक सम्बन्धित विकास खण्डो मे कराया जायेगा। नामांकन पत्रो की जांच दिनांक-25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक, दिनांक 28 सितम्बर, 2019 को नाम वापसी प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक साथ ही 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से निर्वाचन प्रतीक आवंटन प्रथम चरण हेतु किया जायेगा। द्वितीय चरण हेतु 04 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से निर्वाचन प्रतीक आवंटन व तृतीय चरण हेतु 09 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से निर्वाचन प्रतीक आवंटन किया जायेगा। उन्होने बताया प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशियो के नाम निर्देशन पत्रो की बिक्री सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर तथा सदस्य जिला पंचायत के प्रत्याशियो के नाम निर्देशन पत्रो की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय पर 16 सितम्बर से 23 सितम्बर तक कार्यालय समय मे तथा दिनांक 24 सितम्बर, 2019 को अपराह्न 03 बजे तक निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया जिला पंचायत के सदस्य के नामांकन जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन जिला पंचायत मुख्यालय से किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया मतगणना का कार्य 21 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से कार्य समाप्ति तक मण्डी स्थल खटीमा, नवीन मण्डी स्थल सितारगंज, मण्डी समिति बगवाडा, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 गदरपुर, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 बाजपुर, नवीन फल मण्डी समिति काशीपुर व विकास खण्ड जसपुर मे किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु जनपद को 19 जोन व 98 सैक्टर मे विभाजित किया है। उन्होने बताया जनपद मे 3948 सदस्य ग्राम पंचायत, 376 ग्राम प्रधान, 273 सदस्य क्षेत्र पंचायत व 35 सदस्य जिला पंचायत का निर्वाचन किया जाना है। जनपद मे कुल 376 ग्राम पंचायते है जिसमे 672552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमे 326811 महिला व 345741 पुरूष सम्मिलत है। जिलाधिकारी ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ग्रीन पंचायत चुनाव नाम दिया गया है जिसमे किसी भी प्रकार की प्लास्टिक सामग्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने बताया निर्वाचन नामावली मे नाम जोडने हेतु जिन लोगो द्वारा 12 सितम्बर तक निर्धारित शुल्क जमा कर दिया गया है उन लोगो का नाम नामांकन की तिथि तक निर्वाचन नामावली मे जोड दिया जायेगा। उन्होने कहा सामान्य व ओबीसी के पुरूष उम्मीदवारो के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल जबकि सभी श्रेणियो की महिलाओ, अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रत्याशियो हेतु शैक्षिक योग्यता आंठवी पास रखी गई है।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह,, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890