Meeting of Project Society constituted in the district under National Child Labor Project
रूद्रपुर 21 नवम्बर 2019- राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्र्तगत जनपद में गठित प्रोजेक्ट सोसायटी की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक-23 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुये सहायक श्रम आयुक्त प्रशान्त कुमार ने बताया बाल एवं किशोर श्रमिकों के सर्वेक्षण उपरान्त उनके शैक्षिक पुर्नवास हेतु सेण्टर खोले जाने तथा सेण्टर खोले जाने के प्रस्ताव को भारत सरकार को प्रेषित करने एवं सर्वेक्षण एजेन्सी को अवशेष भुगतान करने संबधी बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा।
– – – –
2- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर के आदेशानुसार जिला न्यायालय रूद्रपुर में एवं वाह्य स्थित दीवानी न्यायालय काशीपुर,खटीमा,बाजपुर,सितारगंज तथा जसपुर में दिनांक 14 दिसम्बर 2019 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न्यायालयों में विचाराधीन वादों के अलावा प्री-लीटिगेशन (चैक बाउन्स,बैंक रिकवरी,श्रम मामलों,बिजली एवं पानी के बिलों के शमनीय मामलों एवं अन्य पारिवारिक, दीवानी व फौजदारी के शमनीय मामलों जो अभी न्यायालय में योजित नहीं हुये है )के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किया जायेगा।
– – – –