Close

Meeting for electoral verification program

Publish Date : 27/08/2019
DSCN3021v

रूद्रपुर 26 अगस्त- निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम व विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यो हेतु बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया 01 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया निर्वाचक नामावली के सत्यापन कार्यक्रम के अन्र्तगत दिनांक 01 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर मतदाताओं के नामों का सत्यापन करेंगें। उन्होने सभी राजनैतिकदलों के पदाधिकारियों से कहा वे बी0एल0ए0 को नियुक्ति करें ताकि कार्यो में पारदर्शिता आ सके जिलाधिकारी ने कहा इसमें राजनैतिक दलों का अहम दायित्व है। इसे एक मुहिम के तौर पर ले व सभी लोग इसमें सहभागी बनें ताकि निर्वाचक नामावली में अर्ह व्यक्तियों के नाम सामिल किये जा सकें व त्रुटिहीन निर्वाचक नामावली बन सके उन्होने कहा बी0एल0ओ0 जिस घर में सर्वे के लिए जायेगें वहां का फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायेगें उन्होने कहा इस कार्य की मैपिंग भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा बी0एल0ओ0 को घर-घर जाने पर सभी लोग सही सूचना उपलब्ध करायें व सहयोग दें।
बैठक में मुख्यविकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान सहायक निर्वाचन अधिकारी पी0बी0 गुदलागोटी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur