Close

Martyr Udham Singh’s birthday was celebrated with devotion in a sincere manner throughout the district

Publish Date : 26/12/2019

रुद्रपुर 26 दिसम्बर- इग्लैण्ड जाकर जलियावाला बाग काण्ड के दोशी जनरल ओ डायर को मौत के घाट उतारने वाले  वीर क्रान्तिकारी षहीद उधम सिंह का जन्म दिन जनपदभर में भावपूर्ण तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया उनकी प्रतिमाओं पर अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गईं।
जिला मुख्यालय कलक्टेªट में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेष षुक्ला, एडीएम जगदीष चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ओसी कलैक्ट्रेट एनएस नबियाल, एसडीएम मुक्ता मिश्र एवं अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा षहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुश्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि षहीद उधम सिंह ने भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिये जिस तरह अपना बलिदान दिया वह दुनिया के इतिहास में अनूठा है। उनकी जीवन गाथा युगों-युगों तक भारत के युवाओं में देष भक्ति का ज्वार भरती रहेगी। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा कि षहीद उधम सिंह समेत देष के महानक्रान्तिकारी एवं सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की चुनौती आज भी हमारे सामने खडी है। हमें भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने का संकल्प लेना होगा। विधायक राजेष षुक्ला ने कहा कि बीभत्स जलियावंला बागकाण्ड के प्रत्यक्षदर्षी क्रान्तिकारी षहीद उधम सिंह का देष प्रेम व देष भक्ति का जज्वा प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा कि उधम सिंह ने देष की अस्मिता के खातिर अपने प्राणों का उत्सर्ग किया । ऐसे वीर  सेनानियों को देष पर नाज है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा षहीद उधम सिंह का नाम दुनियां में विख्यात है। उन्होंने कहा कि जलियावाला बागकाण्ड के बीभत्स हत्याकाण्ड के प्रत्यक्षदर्षी जिसमें सैकडों बेगुनाह लोगों की मौत हो गई थी के दोशी जनरल डायर  को इग्लैण्ड जाकर भरी सभा में गोलियों के भूनकर मौत के घाट उतार दिया। ऐसे क्रान्तिकारी षहीदों के सपनों को साकार करना हम सबका दायित्व है।
उधर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, पीडी डीआरडीए हिमांषु जोषी, डीडीओ अजय सिंह एवं विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा षहीद उधम सिंह की जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुश्पांजलि कर श्रद्धांसुमन अर्पित किये।

– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur