Magisterial Investigation order passed by District Magistrate Dr. Neeraj Khairwal for bus accident in Sanjay Forest area
Publish Date : 02/08/2019
रूद्रपुर 02 अगस्त,2019- दिनांक 22 जनवरी,2018 को सांय 06.30 बजे संजय वन क्षेत्र मे वाहन संख्या यूए-04बी0333 बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश पारित किये गये है। जिलाधिकारी ने उप जिलामजिस्टेªट रूद्रपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उप जिलामजिस्टेªट रूद्रपुर ने कहा है कि इस दुर्घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह तीन दिन के भीतर साक्ष्य सहित अपना कथन उप जिलाधिकारी रूद्रपुर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है अथवा कार्यालय की मेल आई0डी- sdmrudrapur4@gmail.com पर उपलब्ध करा सकते है।
– – – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,