Loksabha General Election – 2019
Publish Date : 12/03/2019

रूद्रपुर 12 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज बगवाडा मण्डी के अन्तर्गत बनने वाले स्ट्रांग रूम, पार्किंग स्थल, मतदान पार्टी रवाना हेतु स्थान आदि का निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने लोनिवि के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाए। उन्होने कहा हर विधानसभा क्षेत्र में मतदान पार्टियो को सामग्री वितरण हेतु अलग-अलग काउन्टर बनाये जाए। उन्होने विद्युत विभाग व जल संस्थान के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि बगवाडा क्षेत्र मे विद्युत व पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा मतदान के मद्देनजर रम्पुरा, एएन झां आदि स्थलो के मतदान स्थलो का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा बाहर से आने वाली फोर्स आदि के रहने की व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित किये गये। जिलाधिकारी द्वारा नामांकन स्थल का भी निरीक्षण कर लोनिवि के अधिकारियो को नामांकन स्थल पर बनाये जाने वाले बैरिकेटिंग का प्लान बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा 1950 पर जो भी काल आ रही है, उन्हे संतोषजनक उत्तर दे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, कंट्रोल रूम प्रभारी एनएस नबियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890