Close

Loksabha General Election-2019

Publish Date : 25/03/2019
DM UdhamSinghNagar
रूद्रपुर 24 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने निर्देश देते हुए कहा है कि 11 अप्रेल, 2019 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान कराना समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। उन्होने कहा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार से मतदान मे व्यवधान अथवा अन्य कोई ऐसी अपरिहार्य स्थिति उत्पन्न होगी जिससे मतदान कार्य बाधित होगा इस स्थिति मे सम्बन्धित जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी मानते हुए उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न सुसंगत धाराओ मे दी गई व्यवस्थानुसार विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे निर्वाचन सम्बन्धी समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमो मे निर्धारित समय व स्थान पर स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उनके उपस्थित न रहने को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होने निर्देश देते हुए कहा जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई हस्तपुस्तिका का गहनता से अध्ययन करे व पुस्तिका मे दिये गये निर्देशो के अनुसार मतदान एवं निर्वाचन सम्बन्धी अन्य समस्त कार्यवाही सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
– – – –
Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890