Close

Loksabha General Election-2019

Publish Date : 22/03/2019
Nomination General Election-2019
रूद्रपुर 22 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से आज बहुजन समाज पार्टी से नवनीत प्रकाश, भाकपा माले के कैलाश पाण्डे व निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम प्रसाद आर्य व अब्दुल वहीद द्वारा नामांकन कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया कि आज रजत बाम्बा, तपन राय, मौ0 हारून, इंजीनियर ज्योति प्रकाश, सतपाल सिंह, राजेश शर्मा व प्रमोद कुमार शुक्ला द्वारा नामांकन पत्र लिये गये।
– – – –
Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890