Close

Loksabha General Election 2019

Publish Date : 20/05/2019
Counting Centre at the Bigwada
रूद्रपुर, 20 मई- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा मतगणना स्थल बगवाडा मण्डी का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होने सभी एआरओ को निर्देश देते हुए कहा मतगणना हेतु की जाने वाली सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा सभी विधानसभाओ के ईवीएम की गिनती करने के लिए सभी विधानसभाओ हेतु अलग-अलग काउन्टिग हाॅल बनाये गये है। उन्होने कहा सभी विधानसभाओ मे ईवीएम से वोटो की गिनती हेतु 14-14 टेबल लगाये गये व सभी विधानसभाओ मे 01-01 काउन्टर वीवीपेट की गिनती हेतु भी बनाया जा रहा है। उन्होने कहा प्रातः 08 बजे से ईटीपीबीएस/डाक मतपत्रो की गणना व ईवीएम की गणना प्रारम्भ की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा सभी एआरओ व मतगणना कार्मिक तकनीकी का अवश्य ध्यान रखे ताकि कही पर कोई गलती न होने पाये। उन्होने कहा मतगणना केन्द्र के अन्दर किसी भी अधिकारी/कार्मिक/मतगणना एजेंट को मोबाईल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। उन्होने कहा सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुसार ही सम्पन्न कराये जाए। आज बगवाडा मण्डी मे ईटीपीबीएस/डाक मतपत्रों की गणना हेतु 210 मतगणना सुपरवाईजर व सहायको को द्वितीय प्रशिक्षण भी दिया गया। जिलाधिकारी ने मतगणना कार्मिको से कहा मतगणना का कार्य शत-प्रतिशत शुद्धता एवं त्रुटिरहित हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो का कडाई से अनुपालन करते हुए किसी भी संशय की स्थिति मे सम्बन्धित एआरओ से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने कहा मतगणना कार्य शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, एआरओ मुक्ता मिश्र, विवेक प्रकाश, निर्मला बिष्ट, मनीष बिष्ट, एपी बाजपेयी, हिमांशु खुराना, पंकज उपाध्याय सहित मतगणना कार्मिक उपस्थित थे।

 

– – – –

 

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar