Loans for the following schemes are to be given in Uttarakhand Multipurpose Finance and Development Corporation in the financial year 2019-20 under the Termalon Scheme operated in collaboration with National Backward Castes Finance and Development Corporation
रूद्रपुर 05 मार्च 2020- उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ी जाति वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से संचालित टर्मलोन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में निम्न योजनाओं हेतु ऋण दिया जाना है। जानकारी देते हुए जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम नवीन भारतीय ने बताया कृषि से संबन्धित भौतिक लक्ष्य 4 वित्तीय लक्ष्य 3 लाख 6 हजार जिसमे लाभार्थी का अंश 5 प्रतिशत, लघु व्यवसाय भौतिक लक्ष्य 2 वित्तीय लक्ष्य 2 लाख 30 हजार जिसमे लाभार्थी का अंश 5 प्रतिशत, सेवा सेक्टर भौतिक लक्ष्य 1 वित्तीय लक्ष्य 1 लाख 15 हजार जिसमे लाभार्थी का अंश 5 प्रतिशत, वाहन भौतिक लक्ष्य 1 वित्तीय लक्ष्य 7 लाख 66 हजार जिसमे लाभार्थी का अंश 5 प्रतिशत, न्यू स्वर्णिमा भौतिक लक्ष्य 1 वित्तीय लक्ष्य 1 लाख 5 हजार जिसमे लाभार्थी का अंश 0 प्रतिशत, लघू वित ऋण भौतिक लक्ष्य 2 वित्तीय लक्ष्य 1 लाख जिसमे लाभार्थी का अंश 5 प्रतिशत, महिला समृद्धि योजना भौतिक लक्ष्य 2 वित्तीय लक्ष्य 1 लाख जिसमे लाभार्थी का अंश 0 प्रतिशत, शिक्षा ऋण (विदेश में पढ़ने वालों के लिए) भौतिक लक्ष्य 3 वित्तीय लक्ष्य 2 लाख 30 हजार जिसमे लाभार्थी का अंश 5 प्रतिशत, शिक्षा ऋण (भारत में पढ़ने वालों के लिए) भौतिक लक्ष्य 2 वित्तीय लक्ष्य 1 लाख 10 हजार जिसमे लाभार्थी का अंश 5 प्रतिशत दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होनें बताया अवेदक पिछडा़ वर्ग से संबन्धित हो।, जनपद का स्थाई निवासी हो।, आवेदक वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 98000 तथा शहरी क्षेत्र में रू0 120000 से कम हो।, आधार कार्ड संलग्न करना अनिवार्य है।, वाहन योजनान्तर्गत लाभार्थी के पास नियमानुसार वैद्य कामर्शियल ड्राईविंग लाइसेन्स होना आवश्यक है।, उक्त योजना अन्र्तगत आवेदक को दो गारन्टर देना अनिवार्य है, जिसके अन्र्तगत आवेदक/गारन्टर की भूमि को बन्धक कराया जायेगा। उन्होने बताया इच्छुक पात्र व्यक्ति जो उक्त योजनाओं के अन्र्तगत ऋण लेना चाहते है अपना ऋण आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर उपरोक्त समस्त प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छाया प्रतियों सहित दिनांक- 20 मार्च 2020 तक विकास खण्ड में कार्यरत सहायक समाज कल्याण अधिकारी अथवा जिला प्रबन्धक, उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के विकास भवन स्थित कार्यालय कमरा न0- 215 में जमा कर सकते है।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890