Close

Kumaon Commissioner / District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal held a video conference with the District Magistrates

Publish Date : 05/05/2020

रूद्रपुर 04 मई,2020- कुमांऊ आयुक्त/जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मण्डल के जिलाधिकारियो के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से देश के विभिन्न प्रान्तो से कुमांऊ मण्डल के विभिन्न जनपदो के प्रवासियों का आगमन प्रारम्भ हो गया है को देखते हुये मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियो से जनपद मंे की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ विभाग की टीमो द्वारा प्राथमिक स्कैनिंग के साथ स्वास्थ परीक्षण भी कराया जाय। उन्हानेे सम्बन्धित जिलाधिकारियो को लाॅक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों को भोजन, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने आंगन्तुक यात्रियो का अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिये। व भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के अनुसार ही अपने जनपदो में कार्य करें ं। उन्होने यात्रियों के साथ समाजिक दूरी का अनुपालन व मास्क मुहैया कराया जाय। उन्होने कहा कि सम्बन्धित यात्रियो की भलि भांति स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनके गनतब्य को भेजा जाय। उन्होने जिलाधिकारियो से जनपद में लाॅक डाउन के समय जो बाहरी लोग अपने गनतब्य तक नही जा सकें उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीआईजी कुमांऊ जगत राम जोशी, जिलाधिकारी नैनीताल संविन बंसल, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा, सीडीओ मयूर दीक्षित, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur